मारवाड़ी युवा मंच ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह सह घुमर मेला
मेदिनीनगर में मारवाड़ी युवा मंच ने प्रतिभा सम्मान समारोह सह घुमर मेला का आयोजन किया। 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले विद्यार्थियों और सीए, आईआईटी, बीटेक में उत्कृष्ट प्रदर्शन...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच ने रविवार को मेदिनीनगर के अग्रसेन भवन परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह सह घुमर मेला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में नवादा(बिहार) के एडीजे आशुतोष खेतान, सीए अनूप गर्ग, मंच के अध्यक्ष विकास उदयपुरी, सचिव सज्जन संघई और कार्यक्रम संयोजक गिरधारी गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही मारवाड़ी समाज के वैसे युवा जिन्होंने सीए आईआईटी, बीटेक में बेहतर प्रदर्शन उन्हे भी सम्मानित किया गया। एडीजे आशुतोष खेतान विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि सपने उंचे रखें। नये-नये फिल्ड में नई उंचाईयों को छुने का प्रयास करें। मेहनत और लगन से पढ़ाई करने पर सफलता मिलती है। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि अपने बच्चों पर किसी चीज थोपे नहीं, बल्कि वे जिस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उसके लिए उन्हे सहयोग दें। विद्यार्थियों को पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि सह सीएस अनूप गर्ग ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। कार्यक्रम का संचालन आलोक सांवडिया ने किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।