ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूबरडंडा में मना शहादत दिवस

बरडंडा में मना शहादत दिवस

लोक जागृति मंच के तत्वावधान में बरडंडा पंचायत के बरवाडीह गांव में सोमवार को वर्ष 2016 में उग्रवादी घटना में शहीद पुलिस बल के जवान अंगेश मेहता का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस...

बरडंडा में मना शहादत दिवस
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 28 Jan 2020 02:06 AM
ऐप पर पढ़ें

लोक जागृति मंच के तत्वावधान में बरडंडा पंचायत के बरवाडीह गांव में सोमवार को वर्ष 2016 में उग्रवादी घटना में शहीद पुलिस बल के जवान अंगेश मेहता का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर रवि संजय टोप्पो व विशिष्ट अतिथि मोहम्मदगंज थाना प्रभारी अमरदीप शामिल थे। शहीद अंगेश की पत्नी व माता ने बरवाडीह गांव में इनकी प्रतिमा स्थापित करने का आग्रह किया। मंच अध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी ने विश्वास दिलाया कि वर्ष 2021 के पूर्व शहीद अंगेश मेहता की प्रतिमा गांव में स्थापित हो जायेगी। अगले वर्ष उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला व श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहादत दिवस मनाया जायेगा। मौके पर भाजपा नेता कामेश्वर कुशवाहा, आरसी मेहता, मृत्युंजय पांडे, पूर्व मुखिया सुदर्शन पासवान के अलावा सैकड़ों ग्रामीणों ने शहीद जवान के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ‌मंच का संचालन स्वयंसेवक गोपाल प्रजापति ने किया। -

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें