Major Scam Uncovered in Medininagar Contractor Fails to Deploy Required Sanitation Staff एमआरएमसीएच की सफाई में बड़ा घोटाला वित्त मंत्री ने पकड़ा, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMajor Scam Uncovered in Medininagar Contractor Fails to Deploy Required Sanitation Staff

एमआरएमसीएच की सफाई में बड़ा घोटाला वित्त मंत्री ने पकड़ा

मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में सफाई के लिए नियुक्त एजेंसी बालाजी ने 135 कर्मियों की जगह केवल 51 कर्मियों को तैनात किया है। यह घोटाला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सामने आया। वित्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 31 Dec 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on
एमआरएमसीएच की सफाई में बड़ा घोटाला वित्त मंत्री ने पकड़ा

मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में सफाई के लिए संविदा पर नियुक्त एजेंसी बालाजी प्रत्येक महीना अस्पताल प्रबंधन से 13.46 लाख रुपये लेती है परंतु सफाई के लिए राज्य सरकार के साथ हुए एकरारानामे के विरुद्ध जाकर 135 कर्मियों की जगह महज 51 कर्मियों को तैनात कर रखा है। यह बड़े घोटाले का खुलाशा सोमवार को पलामू परिसदन में स्वास्थ्य एमआरएमसीएच की सफाई व्यवस्था की समीक्षा के दौरान हुआ। प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्णा किशोर ने समीक्षा के पाया कि दिसंबर महीने में सफाई कार्य के लिए मात्र 47 कर्मियों की तैनाती की गई है। शौचालय की सफाई के लिए अलग से चार कर्मियों की तैनाती की बात सामने आई। इसके बाद वित्त मंत्री ने अपर समाहर्ता कुंदन कुमार को सफाई कर्मियों की उपस्थिति पंजी जब्त करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।