Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMahashivratri Fair Meeting Held in Gandhi Pur Committee Formed for Successful Celebration

महाशिवरात्रि मेले को सफल बनाने की बनी रणनीति

मेदिनीनगर के चैनपुर प्रखंड के गांधीपुर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि मेले को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और मेले की तैयारी के लिए समिति गठित की गई। दिवाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 4 Feb 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि मेले को सफल बनाने की बनी रणनीति

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के गांधीपुर शिव मंदिर प्रांगण में शिवघाट मेला समिति के तत्वावधान में सोमवार को बैठक कर महाशिवरात्रि मेले को सफल बनाने की रणनीति तय की गयी। बैठक की अध्यक्षता चैनपुर प्रखंड के उप प्रमुख सुनील सिंह तथा संचालन श्यामलाल चौरसिया ने किया। बैठक में तलेया, बभंडी, महुगांवां, पूर्वडीहा, गांधीपुर तथा आसपास के गांवों के वरिष्ठ लोगों ने सहभागिता की। बैठक में तय किया गया कि मेले के दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 26 फरवरी को आयोजित मेले को भव्य बनाने के लिए गठित कमेटी में अधिवक्ता दिवाकर दुबे को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष श्यामलाल चौरसिया, महामंत्री विकास दुबे और सूरज पाण्डेय,कोषाध्यक्ष राहुल चौरसिया, सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया व मंत्री का दायित्व रामलाल चौरसिया को सौंपा गया। इसके अतिरिक्त अमित कुमार मीडिया प्रभारी व प्रदीप दुबे तथा सुनील सिंह को संरक्षक बनाया गया। मेला को सफल बनाने के लिए अनुज चौरसिया, दीपक चौरसिया, प्रदीप शर्मा,पंकज दुबे आदि तन्मयता पूर्वक जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें