ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामू100 महिला लाभुकों के बीच एलपीजी कनेक्शन बंटा

100 महिला लाभुकों के बीच एलपीजी कनेक्शन बंटा

पीएम उज्ज्वला योजना के तहत विधायक राधा कृष्ण किशोर ने किशुनपुर और चनेया के 100 महिला लाभुकों को एलपीजी कनेक्शन और चूल्हे का वितरण किया। मौके पर विधायक ने कहा की गांव बदल रहा है। ग्रामीणों की जीवन...

100 महिला लाभुकों के बीच एलपीजी कनेक्शन बंटा
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 03 Aug 2019 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें

पीएम उज्ज्वला योजना के तहत विधायक राधा कृष्ण किशोर ने किशुनपुर और चनेया के 100 महिला लाभुकों को एलपीजी कनेक्शन और चूल्हे का वितरण किया। मौके पर विधायक ने कहा की गांव बदल रहा है। ग्रामीणों की जीवन शैली में बदलाव तेजी गति से हो रहा है। प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत फ्री में महिलाओं को कुकिंग घर-घर पहुंची है जो महिलाओं के स्वस्थ्य जीवन के लिये वरदान बनी है। धुंआ से होनेवाली बीमारी से छुटकारा भी मिलने लगी है। इससे 30 से 40 प्रतिशत बीमारी में कमी आई है। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार की सोच सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। वितरण समारोह में बिनको इंडेन ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर सह चियांकी की मुखिया बिनको उरांव ने भी उज्ज्वला योजना के बारे में महिलाओं को बताया तथा गैस का सदुपयोग व रिफिलिंग जरूर कराने की अपील की। इस अवसर पर इंडेन गैस ग्रामीण कार्यालय का उदघाटन भी किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें