मेदिनीनगर।प्रतिनिधि
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ वाइनहाउस दुकान में गुरुवार के शाम मे लगभग एक सौ पेटी अंग्रेजी लेकर जा रहे हैं पिकअप वैन सेमरा गांव के विष्णु देव राम की झोपड़ी नुमा होटल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। ड्राइवर जब तक कुछ समझता तब तक देखते ही देखते उपस्थित लोगो ने अंग्रेजी शराब की सारी बोतल लूट कर भाग गये। घटना की जानकारी पिकअप वैन ड्राइवर सलतुआ वाइनहाउस संचालक को दिया। दुकान संचालक गुड्डू गुप्ता सहित अन्य लोगों ने चैनपुर थाना में लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग किया है। चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि शराब लदा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटने की सूचना पर चैनपुर पुलिस को घटनास्थल की ओर भेज दिया गया है जांच उपरांत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।