ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूवामपंथी दलों ने देश में बढ़ती महंगाई और आर्थिक मंदी के विरोध में किया प्रदर्शन

वामपंथी दलों ने देश में बढ़ती महंगाई और आर्थिक मंदी के विरोध में किया प्रदर्शन

वामपंथी दल भाकपा, सीपीआई और भाकपा माले ने देश में आर्थिक मंदी, बढ़ती महंगाई, सरकारी संस्थाओं के निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ में देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के तहत बुधवार को छहमुहान पर विरोध...

वामपंथी दलों ने देश में बढ़ती महंगाई और आर्थिक मंदी के विरोध में किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 17 Oct 2019 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

वामपंथी दल भाकपा, सीपीआई और भाकपा माले ने देश में आर्थिक मंदी, बढ़ती महंगाई, सरकारी संस्थाओं के निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ में देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के तहत बुधवार को छहमुहान पर विरोध प्रदर्शन किया। वामपंथी संगठनों ने रेड़मा चौक से जूलूस निकाला और सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए छहमुहान पर सभा की। वक्ताओं ने कहा कि आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है। फैक्ट्रीया बंद हो रही है, बैंक दिवालिया हो रहा है। आम जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा जो बैंकों में है उसको आम जनता अपनी आवश्यकता अनुसार नहीं निकाल पा रही है। बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। नौजवान को काम देने का प्रचार हो रहा है लेकिन रोजगार का सृजन नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में भी प्रधानमंत्री कारपोरेट को छूट देते हुए उनका कर्ज को माफ कर रहे हैं। सरकार के पास सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है। कारपोरेटो का कर्ज माफ हुआ, लेकिन किसानों का कोई कर्ज माफ नहीं किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आर्थिक संकट के दौर में भी भारत का पैसा अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव में ट्रंप का प्रचार कर रहे हैं । वित्त मंत्री इस आर्थिक मंदी को क्षणिक मंदी बता रहे है। इसकी अध्यक्षता भाकपा के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने की। सभा में राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह, भाकपा माले के जिला सचिव आरएन सिंह, दिव्या भगत, अविनाश रंजन, सीपीआई के सुरेश ठाकुर, जनेश्वर भुइयां, रामनंदन विश्वकर्मा, मनाजरूल हक, अविनाश रंजन , त्रिलोकीनाथ सरफराज आलम रविंद्र भूइंया आदि ने अपने-अपने विचारों को रखा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें