पुलिस जुल्म के खिलाफ दिहाड़ी मजदूर यूनियन ने दिया धरना
मेदिनीनगर में दिहाड़ी मजदूर यूनियन और भाकपा माले ने सोमवार को पुलिस द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। राजीव कुमार के नेतृत्व में हुई इस गतिविधि में महिलाओं और पुरुषों ने समाहरणालय...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। दिहाड़ी मजदूर यूनियन और भाकपा माले ने सोमवार को संयुक्त रूप से कथित पुलिसिया जुल्म समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व दिहाड़ी मजदूर यूनियन के राज्य महासचिव राजीव कुमार ने किया। धरना-प्रदर्शन में काफी संख्या में महिला-पुरूष पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचे। धरना-प्रदर्शन में शामिल महिला-पुरूष, पांडू और पाटन थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। राजीव कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कजरू कला गांव में कोर्ट के आदेश की आड़ में सर्किल ऑफिसर और पांडू थाना प्रभारी ने जबरन ललन राम, विजय राम और विंदु राम के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदत आवास को धवस्त कर जमीन से उक्त तीनों परिवारों को बेदखल कर दिया। नौ दिसंबर को विंदु राम की बेटी की शादी थी। घर से बेदखल होने पर वह अपनी बेटी की शादी की रश्म मंदिर में किया। पाटन के थानेदार ने सगुना में दलित महिलाओं को बेरहमी से पीटा। एक ओर राज्य सरकार महिलाओं के मईयां सम्मान दे रही है, दूसरी ओर इस राज्य के अंदर दलित और आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है। झूठे मुकदमे में लोगों निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पलामू के एसपी ने इस मामले को संज्ञान नहीं लिया है। इस मामले के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई नहीं होगी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। धरना में सिकंदर राम, गौतम कुमार, रवींद्र भुईयां, अनीता देवी, त्रिलोकी नाथ, ममता कुमारी, पवन कुमार समेत काफी संख्या में महिला-पुरूष शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।