ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूझामुमो ने जीपीए इंटर कॉलेज में अनियमितता को लेकर सौंपा ज्ञापन

झामुमो ने जीपीए इंटर कॉलेज में अनियमितता को लेकर सौंपा ज्ञापन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चन्दन प्रकाश सिन्हा ने अनुमंडल पदाधिकारी छतरपुर से गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज सड़मा में व्याप्त अनियमितताओं पर कार्रवाई करने करने का आग्रह करते हुए एक...

झामुमो ने जीपीए इंटर कॉलेज में अनियमितता को लेकर सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 13 Jul 2019 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चन्दन प्रकाश सिन्हा ने अनुमंडल पदाधिकारी छतरपुर से गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज सड़मा में व्याप्त अनियमितताओं पर कार्रवाई करने करने का आग्रह करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है। प्रतिलिपि मुख्यमंत्री और डीसी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी भेजी गयी है। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त कॉलेज भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कालेज की आलमारी से लगभग बीस लाख रुपए पाया जाना इसे साबित करता है। प्रभारी प्राचार्य प्रियरंजन पाठक द्वारा यह कहा जाना की व्यस्तता के कारण पैसे को बैंक में जमा नहीं किया गया सत्य प्रतीत नहीं होता। पूर्व प्रभारी प्राचार्य जयंत कुमार सिंह के समय में ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की कुल संख्या लगभग 5000 होता था। आज विद्यार्थियों की संख्या लगभग आधी हो गई है। ज्ञापन में कॉलेज से संबंधित अन्य विषयों को भी उठाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें