लातेहार में पंपू लोहरा समेत तीन घर पर पुलिस ने सांटा इश्तहार जेजेएमपी उग्रवादी के घर चिपकाया इश्तेहार
सतबरवा पुलिस ने पलामू जिले में जेजेएमपी उग्रवादी पप्पू लोहरा के घर पर इश्तेहार चिपकाया। यह कार्रवाई लातेहार जिला पुलिस के सहयोग से की गई। इस मामले में पप्पू लोहरा और उसके साथी शिव सिंह के खिलाफ...
जेजेएमपी उग्रवादी के घर चिपकाया इश्तेहार मेदिनीनगर। पलामू जिले के सतबरवा पुलिस ने लातेहार जिला के सदर प्रखंड के कोने गांव निवासी जेजेएमपी उग्रवादी पप्पू लोहरा के साथ लातेहार के गोदना गांव के शिव सिंह उर्फ शिवजी तथा बालूमाथ थाना के बालू गांव में शुक्रवार को लातेहार जिला पुलिस के सहयोग से इश्तहार चिपकाया गया। अनुसंधान कर्ता विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि सतबरवा थाना कांड संख्या 92/2023 के प्राथमिकी अभियुक्त पप्पू लोहरा उर्फ सूर्यदेव लोहरा के कोने स्थित घर पर इश्तहार चिपकाया गया। आरोपी शिव सिंह उर्फ शिवजी के घर गोदना स्थित घर पर भी इश्तहार चिपकाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।