ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूझारखंड मुक्ति मोर्चा ने मिठाई बांटकर साझा किया खुशी

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मिठाई बांटकर साझा किया खुशी

झारखंड में महागठबंधन की जीत पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मिठाई बांटकर खुशी मनाई और कहा कि जन शिकायतों का निपटारा करने के लिए शिकायत पेटी लगायी...

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मिठाई बांटकर साझा किया खुशी
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 27 Dec 2019 01:34 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड में महागठबंधन की जीत पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मिठाई बांटकर खुशी मनाई और कहा कि जन शिकायतों का निपटारा करने के लिए शिकायत पेटी लगायी जायेगी। शहर के जपला मोड़ पर आयोजित समारोह में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चन्दन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर की हार के साथ ही छतरपुर को राजनैतिक गुलामी से मुक्ति मिल गई। यहां के लोगों को अपने जन प्रतिनिधियों से मिलने में और अपनी बात कहने में डर लगता था। पूर्व विधायक ने 25 वर्षों तक विधायक रहने के बाद भी क्षेत्र का समुचित विकास नहीं किया। विधायक राधाकृष्ण किशोर के कार्यों की जांच कराई जाएगी। झामुमो नेताओं ने पदाधिकारियों को अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाने, बिचौलिए एवं दलालों को बढ़ावा देना बंद करने आदि की चेतावनी दी। श्री सिन्हा ने कहा कि बहुत जल्द छतरपुर स्थित पार्टी कार्यालय में शिकायत पेटी लगायी जाएगी जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायतों एवं कार्य न होने की शिकायतों को जमा कर सकेंगे। शिकायत की साप्ताहिक अनुश्रवण किया जाएगा और शिकायतों को दूर किया जाएगा। मौके पर प्रखण्ड सचिव अनिल सिंह चेरो, दिलीप कुमार, संजय यादव, राजिंदर यादव निशांत सिन्हा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें