11 ग्रामीण सड़कों के लिए 31 तक तैयार कर लिया जाएगा रिवाइज्ड प्राक्कलन : मंत्री
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पलामू के 11 ग्रामीण सड़कों के लिए 31 दिसंबर तक रिवाइज्ड प्राकल्लन तैयार किया जाएगा। इन सड़कों का कार्य वित्त वर्ष 2025-26 में प्रारंभ होगा। सांसद...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि 14-15 सालों के लंबित पलामू के विभिन्न क्षेत्रों के 11 ग्रामीण सड़कों के लिए 31 दिसंबर तक रिवाइज्ड प्राकल्लन तैयार कर लिया जाएगा। वित्त वर्ष 2025-26 में सड़कों का कार्य प्रारंभ हो जााएगा। वित्त मंत्री ने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कहा पलामू सांसद वीडी राम और उनके प्रयास से यह संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि पलामू जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 2006-07 सल लेकर 2012-13 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 17 सड़कों का निर्माण कराया जा रहा था। सड़क निर्माण में गड़बड़ी को देखते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा करायी गई थी। जांच में पाया गया था कि सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी की गई है। कुछ ऐसे भी सड़के थी,जिसपर काम नहीं हुआ था और राशि की निकासी कर ली गई थी। विभाग द्वारा जांच के बाद अनियमितता को लेकर एफआईआर कराया गया था। इसकी जांच भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी)सौंप दिया गया था। परेशानी हो रही थी कि जांच नहीं के कारण सड़क निर्माण की आगे की कार्रवाई बाधित हो गई थी। इसके निर्माण नहीं होने से 14-15 सालों से वहां के ग्रामीण आवागमन से वंचित हो गए थे। बरसात में घोर परेशानियों का सामना ग्रामीणों का करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि सांसद बीडी राम और वह जब विधायक थे इस मामले को दिशा की बैठक में उठाते रहे। विभाग के सामने परेशानी थी कि जब तक एसीबी एनओसी नहीं देता तब तक निर्माण नहीं कराया जा सकता था। एसीबी से अनापति पत्र प्राप्त करने में सांसद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मंत्री ने कहा कि एसीबी के डायरेक्टर जेनरल ने उनकी चार दिन पहले बात हुई थी और 26 दिसंबर 2024 को अनापति पत्र प्राप्त हो गया है।
जिन 11 सड़कों रिवाइज्ड प्राक्कलन से होगा कार्य : पलामू के विभिन्न क्षेत्रों के जिन 11 सड़कों का रिवाइज्ड प्राक्कलन से कार्य होगा,उसमें गोदरमा से नवगढ़, ब्रहमोरिया से नवडीहा भुड़वा, पीडब्लूडी पथ पाटन से पड़वा, कांकेकला से सूठा, बरांव से ओड़नार, रामगढ़ से दीनाबार भाया काचन, मायापुर से नावाडीह, बिरसा से जमडीहा भाया जोगा, मुख्य पथ सरइडीह से डगरा,मुख्य पथ रोड से गम्हरियाडीह और मुख्य पथ रोड से कउवल शामिल है। मंत्री ने कहा कि कार्यपालक अभियंता से बात हुई है,उन्हें आश्वस्त किया है कि 31 दिसंबर तक हरहाल में रिवाइज्ड प्राकल्लन तैयार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।