आज और कल बिजली बिल का भुगतान करना सुरक्षित नहीं
झारखंड बिजली वितरण निगम ने तकनीकी कारणों से उपभोक्ताओं से बिजली बिल न भरने की अपील की है। उन्होंने आठ और नौ अगस्त को किसी भी मोड में भुगतान नहीं करने की कहा।
मेदिनीनगर। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने तकनीकी कारणों से राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से अगले दो दिनों तक बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से नहीं करने की अपील की है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर डिविजन के कार्यपालक अभियंता एसएन चौधरी ने बताया कि तकनीकी कारणों से बिल भुगतान फसने का डर है। इसलिए बिजली उपभोक्ताओं से आठ और नौ अगस्त को किसी भी मोड में बिजली भुगतान नहीं करने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया की बिलिंग सिस्टम एचसीएल से फ्लूएंट ग्रिड में शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। इसलिए भुगतान करने में परेशानी हो रही है।