बंद घर से 20 हजार रुपये नगद सहित पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी
मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा के पास चंदन कुमार के बंद घर से 20 हजार रुपये नगद और पांच लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई। चंदन और उनकी पत्नी बाजार गए थे। लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। पुलिस ने मामला...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के चियांकी हवाई अड्डा के पास राजनगर निवासी चंदन कुमार के बंद घर से बुधवार को दिन में 20 हजार रुपये नगद सहित पांच लाख रुपए के जेवरात की चोरी हुई है। गुरुवार को शहर थाना में भुक्तभोगी ने प्राथमिकी कराई है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है। आवेदन में चंदन कुमार ने कहा है कि राजनगर स्थित घर में वे एवं उनकी पत्नी रहा करते हैं। बुधवार को दिन में वे एवं उनकी पत्नी बाजार करने निकले थे। शाम में वापस जाने पर मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है एवं घर के अंदर जाने पर आलमीरा का ताला भी टूटा हुआ पाया। आलमीरे से 20 हजार रुपये नगद एवं लगभग पांच लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान गायब पाया। आसपास पता लगाने का हर संभव प्रयास करन के बाद गुरुवार को शहर थाना में प्राथमिकी कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।