ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूलॉकर से जेवरात गायब, प्राथमिकी कर अनुसंधान शुरू

लॉकर से जेवरात गायब, प्राथमिकी कर अनुसंधान शुरू

पंजाब नेशनल बैंक के मेदिनीनगर शाखा में स्थित एक लाकर से करीब 21 लाख रुपये मूल्य के जेवरात गायब होने की प्राथमिकी कर पुलिस अनुसंधान तेज कर दी है।...

लॉकर से जेवरात गायब, प्राथमिकी कर अनुसंधान शुरू
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 15 Sep 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर। प्रतिनिधि

पंजाब नेशनल बैंक के मेदिनीनगर शाखा में स्थित एक लाकर से करीब 21 लाख रुपये मूल्य के जेवरात गायब होने की प्राथमिकी कर पुलिस अनुसंधान तेज कर दी है। बुधवार को बैंक के भीतर और बाहर का जायजा विशेष पुलिस दल ने शहर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा के नेतृत्व में लिया है । साथ ही बैंककर्मियों से प्रारंभिक दौर की पूछताछ की की है। मंगलवार को अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी स्वयं बैंक जाकर जांच करेंगे। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की कारवाई शुरू कर दी गई है और इसके हार्ड डिस्क को तकनीकी विशेषज्ञ से लिए जाने की प्रक्रिया शुरू है। लाकर मालिक तीन माह बाद मंगलवार को बैंक में आए थे। उनकी शिकायत पर प्राथमिकी की गयी है। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के चियांकी स्थित अनुसंधान केन्द्र में पदस्थापित कृषि वैज्ञानिक डॉ. अशोक सिन्हा ने प्राथमिकी करायी है। डा. अशोक सिन्हा ने पुलिस को बताया हे कि आवेदन के अनुसार 46 भर सोने के जेवरात गायब है। इसमें लेडिज चेन 4 पीस, जेंट्स चेन 3 पीस, हार 3 सेट, लेडिज अंगूठी 8 पीस, जेंट्स अंगूठी 9 पीस, मंगलसूत्र 3 पीस, हाथ का बाला 8 पीस, नथिया एक पीस, कान का रिंग 15 जोड़ा गायब है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें