ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूग्रामीण विकास की योजनाओं से गांव लौटे प्रवासी मजदूरों को जोड़ने का निर्देश

ग्रामीण विकास की योजनाओं से गांव लौटे प्रवासी मजदूरों को जोड़ने का निर्देश

डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने ग्रामीण विकास के तहत क्रियान्वित योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन करते हुए गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक जोड़ने का निर्देश दिया है। लॉक डाउन के बीच...

ग्रामीण विकास की योजनाओं से गांव लौटे प्रवासी मजदूरों को जोड़ने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 22 May 2020 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने ग्रामीण विकास के तहत क्रियान्वित योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन करते हुए गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक जोड़ने का निर्देश दिया है। लॉक डाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के पलामू लौटने का जारी सिलसिला के बीच डीडीसी ने सभी बीडीओ और उनकी टीम को पूरी ईमानदारी व तत्परता से काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने गुरुवार को ऑनलाइन सिस्टम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्येक मजदूरों का मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में कम से कम 200 लेबर से कार्य करवाने का निर्देश दिया। एनआईसी के हॉल में बैठकर बैठक करते हुए डीडीसी ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत फलदार पौधा लगवाना का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। डीडीसी ने कहा कि योजना के तहत सभी बीडीओ अपने क्षेत्र में फलदार पौधा लगवाना सुनिश्चित करें एवं इस कार्य में बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दें। प्रत्येक पंचायत के एक ग्राम में कम से कम पांच एकड़ भूमि चयनित कर पौधारोपण कार्य शीघ्र करवाना सुनिश्चित करें। इस योजना के तहत सड़क किनारे सरकारी भूमि व्यक्तिगत या गैरमजरूआ भूमि पर पौधा लगवाने का निर्देश दिया साथ ही अति वंचित परिवार को चिह्नित कर 100 पौधा की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपने का निर्देश दिया। डीडीसी ने वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना का जिक्र करते हुए सभी बीडीओ को प्रत्येक पंचायत में एक खेल के मैदान का निर्माण करवाने का निर्देश दिया ताकि खिलाड़ियों को निखारा जा सके। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें