ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूयोजनाओं में लेबर इंगेजमेंट बढ़ाना सुनिश्चित करने का निर्देश

योजनाओं में लेबर इंगेजमेंट बढ़ाना सुनिश्चित करने का निर्देश

उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को जिले में चल रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। खासकर गरीब कल्याण रोजगार योजना तथा मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा बिरसा हरित ग्राम योजना,...

योजनाओं में लेबर इंगेजमेंट बढ़ाना सुनिश्चित करने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 18 Aug 2020 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को जिले में चल रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। खासकर गरीब कल्याण रोजगार योजना तथा मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना, पोटो हो खेल विकास योजना आदि से संबंधित कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में चल रहे कार्य की प्रगति की जानकारी लेने के बाद लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। प्रत्येक पंचायतों में योजना का क्रियान्वयन करने का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने लेबर इंगेजमेंट को बढ़ाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अबतक जिले में कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अभी वर्षा का मौसम पौधारोपण के लिए अनुकूल है। इसलिए प्रखंडवार/ पंचायतवार पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्य को निश्चित रूप से पूरा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने पौधे की क्वालिटी तथा उनकी फेंसिंग पर ध्यान देने का निर्देश दिया। नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जल संचयन के लिए यह सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है। योजना के तहत उन्होंने बताया कि बरसात के पानी को संरक्षित करने तथा जिले में भूमि की नमी एवं तरलता को बनाए रखने के लिए टीसीबी का निर्माण अत्यंत जरूरी है। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों की गतिविधि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा यह योजना लाई गई है। इस योजना के तहत उपायुक्त ने दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही विभिन्न योजनाओं से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किये जा रहे सभी कार्यों का धरातल पर उचित अनुश्रवण/पर्यवेक्षण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जिले में अन्य विकासात्मक कार्यों की प्रगति पर ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को एक्टिव साईट व मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बैठक में मौजूद सभी बीडीओ को सम्बन्धित प्रखण्ड में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने पर ससमय कंटेन्मेंट ज़ोन की सीमाओं का चिन्हित करने का निर्देश दिया है, ताकि कंटेमेंट ज़ोन बनाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने वैसे व्यक्ति जो कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं, उन्हें 14 दिन का होम क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य है। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का उन्होंने निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, निदेशक डीआरडीए स्मिता टोप्पो, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी सुरजीत सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कार्यपालक दण्डाधिकारी निशा टोप्पो सहित आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें