ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपीएम गरीब कल्याण योजना का चावल तत्काल बांटने का निर्देश

पीएम गरीब कल्याण योजना का चावल तत्काल बांटने का निर्देश

मेदिनीनगर। चैनपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को डीएसओ शब्बीर अहमद के नेतृत्व में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।...

पीएम गरीब कल्याण योजना का चावल तत्काल बांटने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 22 Sep 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर। चैनपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को डीएसओ शब्बीर अहमद के नेतृत्व में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत उठाव किए गए चावल का तत्काल वितरण करने का निर्देश दिया। चैनपुर प्रखंड में 47 हजार 981 पारिवारिक राशन कार्ड के माध्यम से 2 लाख 21 हजार 471 सदस्यों को जन वितरण प्रणाली की ओर से राशन मुहैया कराया जाता है।

इसमें से 19 हजार सदस्यों का कार्ड से आधार लिंक नहीं हो पाया है। 15 दिन के भीतर वंचित सदस्यों को आधार कार्ड से नहीं जोड़ा गया तो संबंधित राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे। डीएसओ ने किरासन तेल वितरण की समीक्षा की। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रजनीकांत पांडेय सहित डीलर अनिरुद्ध प्रसाद, पारस तिवारी, महेंद्र प्रसाद, प्रमोद तिवारी, विनोद प्रसाद, रामनरेश प्रसाद, शब्बीर खान, अनुज कुमार, सूफी अहमद आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें