ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूसैंपल कलेक्शन व जांच में और तेजी लाने का निर्देश

सैंपल कलेक्शन व जांच में और तेजी लाने का निर्देश

उपायुक्त शशि रंजन ने सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी को कोरोना संक्रमण को लेकर सैंपल कलेक्शन और जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है ताकि इस महामारी से बचाव के लिए ससमय आवश्यक कार्य किया जा सके।...

सैंपल कलेक्शन व जांच में और तेजी लाने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 12 Sep 2020 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त शशि रंजन ने सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी को कोरोना संक्रमण को लेकर सैंपल कलेक्शन और जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है ताकि इस महामारी से बचाव के लिए ससमय आवश्यक कार्य किया जा सके। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाले सभी लोगों का सैंपल कलेक्शन सुनिश्चित करने, हाई रिस्क और लॉ रिस्क कॉन्टेक्ट वाले लोगों की सूची बनाते हुए सभी लोगों का सैंपल कलेक्शन करने, हुसैनाबाद में ट्रूनेट मशीन से जांच सुनिश्चित करने आदि का निर्देश दिया। उपायुक्त ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सीएस को जिले के सभी उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने एनीमिया की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी ली। उपायुक्त ने सीएस को जिले के सभी सीएचसी केंद्रों पर मरीजों के उचित इलाज, गर्भवती महिलाओं के लिए किए जाने वाले सभी प्रकार के टेस्ट, आयरन की गोली देने समेत अन्य दिए जाने वाले सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होंने संस्थागत डिलीवरी पर बल दिया। इस दौरान जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर डिलीवरी की संख्या कम है, इसके कारणों के बारे में भी जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि उनके पास कई लोग फोन कर अस्पताल में गंदगी होने की शिकायत करते हैं और आए दिन समाचारपत्रों में भी अस्पताल में फैली गंदगी को लेकर भी खबरे देखने को मिलती है। उन्होंने सदर अस्पताल परिसर व विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन जॉन एफ कैनेडी, डीपीएम दीपक व डॉ अनूप आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पलामू में कोरोना पोजिटिव केस 2000 से अधिक पार कर गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें