Inspection of Palamu Division s First Rail Over Rail Project by ECR Officials :सबौना में आरओआर के ओएचई इंस्पेक्शन का कार्य पूरा, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsInspection of Palamu Division s First Rail Over Rail Project by ECR Officials

:सबौना में आरओआर के ओएचई इंस्पेक्शन का कार्य पूरा

मेदिनीनगर में, ईसीआर हाजीपुर के पीसीईई आरके चौधरी ने सबौना गांव के समीप रेल ओवर रेल प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। अंतिम सीआरएस के बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू होगी। पीसीईई ने अभियंताओं को बधाई दी और कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 27 March 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
:सबौना में आरओआर के ओएचई इंस्पेक्शन का कार्य पूरा

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सीआईसी सेक्शन अंतर्गत सबौना गांव के समीप निर्मित पलामू प्रमंडल के पहले रेल ओवर रेल (आरओआर) प्रोजेक्ट के ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) का ईसीआर हाजीपुर के पीसीईई आरके चौधरी ने इंस्पेक्शन किया। शुक्रवार को प्रोजेक्ट का अंतिम सीआरएस करने के बाद इससे ट्रेनों की सामान्य आवाजाही शुरू हो जाएगी। इंस्पेक्शन पर जाने के पूर्व पीसीईई ने धनबाद मंडल के वरीय विद्युत अभियंता वाईके यादव व रजत कुमार सिंह के साथ गढ़वा रोड स्टेशन पर पौधरोपण किया। डालटनगंज के टीआई अनिल कुमार तिवारी व गढ़वा रोड के एसएस सतीश कुमार भी मौजूद रहे। पीसीईई ने कहा कि आरओआर शुरू हो जाने के बाद मेन लाईन के साथ ही लिंक लाईन से भी मालगाड़ियों के साथ पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन भी सुगम हो सकेगा। निर्माण के लिए उन्होंने अभियंताओं को बधाई भी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।