ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूकॉलेज से विद्यार्थियों को जोड़ने की पहल तेज

कॉलेज से विद्यार्थियों को जोड़ने की पहल तेज

जपला एके सिंह कॉलेज के प्राचार्य सूर्यमणि सिंह ने कहा कि किसी भी सत्र के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य...

कॉलेज से विद्यार्थियों को जोड़ने की पहल तेज
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 03 Mar 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हुसैनाबाद। प्रतिनिधि

जपला एके सिंह कॉलेज के प्राचार्य सूर्यमणि सिंह ने कहा कि किसी भी सत्र के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी, अन्यथा वे परीक्षा फॉर्म भरने वंचित हो जायेंगें। कालेज परिसर में प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रावधान के अनुरूप यह नियम लागू की गई है। अभिभावकों से अपील की गयी कि किसी भी सेमेस्टर के विद्यार्थियों को कॉलेज भेजे ताकि कॉलेज में बेहतर शैक्षणिक माहौल बन सके। उन्होंने कहा कि एके सिंह कॉलेज में बीसीए, बीबीए, आईटी की पढ़ाई भी शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा कॉलेज में कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाएगी। आने वाले समय में कॉलेज प्रबंधन द्वारा विधार्थियो के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं। उन्होंने अविभावकों से सकारात्मक पहल की अपील की है। मौके पर मुख्य रूप से परीक्षा नियंत्रक डॉ. शिवकुमार विश्वकर्मा, शिक्षक प्रतिनिधि मुकेश सिंह, प्रो.सुधीर कुमार सिंह, प्रो. रामसुभक सिंह, प्रो.सुरेश सिंह, प्रो.राजेश कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें