पांकी में तीन अवैध क्रशर किया सील, छतरपुर में स्टोन चिप्स लदे चार हाइवा जब्त
पलामू जिले में स्टोन और बालू का अवैध उत्खनन जारी है। पांकी अंचल में टास्क फोर्स ने पुलिस के साथ छापेमारी की और सील किए गए क्रशरों को फिर से संचालित पाया। छतरपुर में चार अवैध स्टोन चिप्स लदे हाइवा जब्त...
मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले में स्टोन और बालू का अवैध उत्खनन, परिवहन, क्रशिंग का धंधा थम नहीं रहा है। धंधेबाज कार्रवाई से बचने के लिए शाम होने के बाद धंधा शुरू कर रहे हैं। पांकी अंचल में टास्क फोर्स शनिवार की रात में नक्सल प्रभावित ताल गांव में पुलिस के साथ पहुंचकर छापामारी की। इस क्रम में पूर्व से सील तीन क्रशर को गैर-कानूनी तरीके से फिर से संचालित पाकर उसे तत्काल सील किया। दूसरी तरफ छतरपुर में अवैध स्टोन चिप्स लदे चार हाइवा को जब्त किया गया है। पांकी में अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच करते हुए कार्रवाई की है। अवैध रूप से क्रशर का संचालन करने के आरोपी डोमन यादव, योगेंद्र यादव एवं कमलेश यादव के विरुद्ध पांकी थाना में प्राथमिकी कराई गई है। तीनों क्रशर को पूर्व में भी सील कर दिया गया था परंतु धंधेबाजों ने प्रशासनिक कार्रवाई को दरकिनार करते हुए क्रशर का सील हटाकर उसका संचालन कर रहे थे।
छतरपुर में शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद और खान निरीक्षक हरेंद्र गुप्ता एवं शुभम कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध स्टोन चिप्स लादकर गंतव्य की ओर जा रहे चार हाइवा की जांच की गई। कोई भी कागजात नहीं मिलने पर चारो हाइवा को जब्त करते हुए उसके मालिक आदि के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई है। चारो हाइवा गाड़ी बिहार में पंजीकृत है जो छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र से बगैर दस्तावेज के स्टोन चिप्स लादकर बिहार की ओर उसका परिवहन कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।