ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूलीज क्षेत्र से बाहर से बालू उठाव का मामला सीएमओ पहुंचा

लीज क्षेत्र से बाहर से बालू उठाव का मामला सीएमओ पहुंचा

निर्धारित लीज क्षेत्र की सीमा तोड़कर गढ़वा जिले के बालू व्यवसायी बेखौफ पलामू जिले के सीमा से नियम को ताख पर रखकर बालू का अवैध उठाव क़र रहे हैं जिससे आसपास के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी...

लीज क्षेत्र से बाहर से बालू उठाव का मामला सीएमओ पहुंचा
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 24 Apr 2018 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

निर्धारित लीज क्षेत्र की सीमा तोड़कर गढ़वा जिले के बालू व्यवसायी बेखौफ पलामू जिले के सीमा से नियम को ताख पर रखकर बालू का अवैध उठाव क़र रहे हैं जिससे आसपास के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है। जिले के उंटारी रोड के लहर बंजारी के मुखिया पूनम देवी , भाजपा मंडल अध्यक्ष, 20 सूत्री सदस्यों ने इसकी शिकायत जिले से लेकर राज्य के सीएमओ समेत सभी संबंधित अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग किया है। गढ़वा जिले के मंझिआव बालू घाट से बालू का उठाव करते- करते बालू कारोबारी पलामू की सीमा से बेधड़क पैसे और प्रभाव के बलपर बालू का अवैध उठाव सब नियम कानून को दरकिनार कर उठवा रहे है। जिससे नदी किनारे के आसपास के ग्रामीणों को अब गांव में बाढ़ के पानी घुसने का भय सताने लगा है। क्योंकि बालू उठाव से गांव का लेवल नदी के तल से काफी नीचा होते जा रहा है। ग्रामीणों और मुखिया पूनम देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकांत मेहता, 20 सूत्री सदस्य अशोक चौधरी समेत कई लोगों का कहना है कि ठेकेदार प्रभावशाली व्यक्ति है जो पैरवी और पहुंच के बल पर जनहित मुद्दों को रौदते हुए नियम कानून का गला घोंट रहा है। जिला खनन पदाधिकारी विजय कुमार ओझा ने बताया कि अगर इस तरह की शिकायत है तो ठेकेदार (लीजधारक) के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं स्थानीय राजस्व कर्मचारी ने लीज सीमा से बाहर बालू उठाये जाने की लिखित शिकायत वरीय अधिकारी से किया है। मुखिया का कहना है कि वावजूद कार्रवाई करने के बजाय पदाधिकारी ठेकेदार को बचाने में जुटे है। ग्रामीणों ने कहा कि की अगर गलत उठाव पर अविलंब रोक नहीं लगी तो जनांदोलन करने से कोई रोक नहीं सकता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें