ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूअवैध बालू ढो रहे ट्रैक्टर के धक्के से बच्ची की मौत, महिला घायल

अवैध बालू ढो रहे ट्रैक्टर के धक्के से बच्ची की मौत, महिला घायल

अनुमंडल के नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र के जमुआ उर्फ बिशुनपुर में अवैध बालू ढो रहे एक ट्रैक्टर से कुचलकर सालभर की एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना में मृतक बच्ची की दादी बुरी तरह घायल हो गयी हैं।...

अवैध बालू ढो रहे ट्रैक्टर के धक्के से बच्ची की मौत, महिला घायल
हिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 19 Aug 2019 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

अनुमंडल के नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र के जमुआ उर्फ बिशुनपुर में अवैध बालू ढो रहे एक ट्रैक्टर से कुचलकर सालभर की एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना में मृतक बच्ची की दादी बुरी तरह घायल हो गयी हैं। मृत बच्ची का नाम शिवानी है जो जमुआ के ही सोनू भूईयां की बेटी थी। जमुआ गांव के रास्ते में अपनी पोती शिवानी को लेकर उनकी दादी सरिता देवी सड़क से जा रही थीं कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर बहुत तेज गति से आता हुआ दिखायी दिया। सरिता देवी एकदम से घबरा गयीं और बच्ची उनके हाथ से छूट गयी जिसे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। सरिता देवी भी बुरी तरह घायल हो गयी हैं। उनका एक पैर, हाथ, दांत टूट गये हैं और सिर में भी चोटें आयीं हैं। ट्रैक्टर बिशुनपुर गांव के ही एक व्यक्ति का बताया जा रहा है जिसे घटना के बाद भी पुलिस ने जब्त नहीं किया है। मृत बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें