ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूहुसैनाबाद अनुमंडल के पिकनिक स्पॉट साल के पहले दिन रहे गुलजार

हुसैनाबाद अनुमंडल के पिकनिक स्पॉट साल के पहले दिन रहे गुलजार

पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडलवासियों ने अपने-अपने ढंग से नए वर्ष-2021 का खुशियों के साथ स्वागत और 2020 को सादगी के साथ विदा किया। लोगों ने 31...

हुसैनाबाद अनुमंडल के पिकनिक स्पॉट साल के पहले दिन रहे गुलजार
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 01 Jan 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

हुसैनाबाद। प्रतिनिधि

पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडलवासियों ने अपने-अपने ढंग से नए वर्ष-2021 का खुशियों के साथ स्वागत और 2020 को सादगी के साथ विदा किया। लोगों ने 31 दिसंबर की रात करीब 12 बजे से ही हैप्पी न्यू ईयर नया वर्ष आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं और नया वर्ष मंगलमय होने के साथ एक दूसरे को मुबारकबात देते रहे। शुक्रवार को नए वर्ष के उमंग और उल्लास में युवा और बच्चे काफी उत्साहित थे। साउंड बाक्स से बज रहे धुन पर गीत और संगीत पर लोग खूब थिरक रहे थे। ठंड के बाद भी लोग अपने घरों से निकलकर पिकनिक मनाने के लिए बाजारों में खरीददारी करने के लिए निकल पड़े थे। शुक्रवार के कारण मुर्गा-मीट की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई। देवरी के मनोरम स्थल सोन नदी के डिला और लंगरकोट पहाड़ी पर लोगों का भीड़ जमी रही। उल्लास और उमंग में लोग साउंड बाक्स पर नाचते और झूमते हुए नए वर्ष का जश्न मनाया। सोन नदी में नौकायन का भी लुत्फ उठाया। साथ ही लोगों ने शिव मंदिर, महाकालेश्वर मुरली पहाड़ी, दंगवार सूर्य मंदिर पर लोगों ने पूजा अर्चना भी की। लोगों ने शुद्ध शाकाहारी के अलावा मांसाहार भोजन कर पिकनिक का आनंद उठाया। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। साथ ही सभी 11 स्थानों पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों ने अपने अपने सरदारों पर मौजूद देखें गए। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुसैनाबाद के थाना प्रभारी अजय कुमार ने जेपी चौक,हरिहर चौक,हैदरनगर मोड़, नहर मोड़ आदि जगहों पर पुलिस की तैनाती कर चेकिंग अभियान चलाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें