Husainabad Ward Councilors Meet MLA to Address Public Issues Amidst Challenges नगर पंचायत के पूर्व पार्षदों ने विधायक से मिलकर रखी समस्याएं, पार्षदों के नहीं रहने से नगर में समस्याओं का अंबार, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsHusainabad Ward Councilors Meet MLA to Address Public Issues Amidst Challenges

नगर पंचायत के पूर्व पार्षदों ने विधायक से मिलकर रखी समस्याएं, पार्षदों के नहीं रहने से नगर में समस्याओं का अंबार

हुसैनाबाद नगर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षदों ने विधायक संजय कुमार सिंह यादव से मुलाकात कर विभिन्न जनसमस्याओं को उठाया। कार्यकाल समाप्त होने के कारण लोगों को राशन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 26 Dec 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत के पूर्व पार्षदों ने विधायक से मिलकर रखी समस्याएं, पार्षदों के नहीं रहने से नगर में समस्याओं का अंबार

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। गुरुवार को हुसैनाबाद नगर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षदों ने स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव से मुलाकात कर हुसैनाबाद सीटी की विभिन्न जनसमस्याओं को रखा। साथ ही विधायक ने प्राथमिकता के आधार पर हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्य करने की बात कहीं है। नगर पंचायत में वार्ड पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। वार्ड पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही आम जनों को राशन कार्ड समेत आधार कार्ड, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी हो रही है। नगर पंचायत राजस्व वसूल रही है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर कागजी कार्रवाई केवल पूरी की जा रही है। नगर पंचायत का चुनाव नहीं होने और पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। अब राशन कार्ड के लिए स्थानीय डीलर से संपर्क एवं भौतिक सत्यापन कर निर्गत किया जा रहा है। नगर पंचायत में वार्ड पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। वार्ड पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही आम जनों को राशन कार्ड, आधार कार्ड ,जाति, आवासीय सहित विभिन्न समस्याओं से लोग परेशान हैं। वहीं हुसैनाबाद सीटी में 16 वार्ड हैं। और कर्मचारियों की कमी भी हैं। वार्ड नंबर 3 के लोगों ने बताया कि रामविगहा और अनुमंडल क्षेत्रों में नालियों की साफ सफाई नियमित नहीं होती है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट खराब हो जाने से बनने में काफी वक्त लग जाते हैं। नगर पंचायत की ओर से कागजातों को बनाने की प्रक्रिया काफी धीमी गति से होती है। जिसके कारण काफी परेशानी होती है। धीमी गति के कारण कहीं दूसरा काम भी नहीं बन पाता है। लोगों ने बताया कि आम जनों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है।जिसके कारण परेशानी और अधिक बढ़ गई है। पहले आम जनों की परेशानियों को वार्ड पार्षद के पास शिकायत की जाती थी। लेकिन अब लोगों की परेशानी को सुनाने के लिए भी कोई तैयार नहीं है। डिजिटल युग में भी लोग परेशानी भुगत रहे हैं। वार्ड नंबर तीन के पूर्व वार्ड पार्षद राजेन्द्र पाल ने कहा कि जब से कार्यकाल समाप्त हुई है,तब से आमजनों की समस्या बढ़ती ही जा रही है। समस्या भी एकमुश्त देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल नगर पंचायत को आमजनों की प्राथमिक समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है। बिना किसी देरी के समाधान के विषय मे ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर अखिलेश यादव, अर्जुन प्रसाद गुप्ता,उमा देवी,राजकुमार कश्यप, सूर्यनाथ पासवान,सुरेन्द्र सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।