दोस्त-दुश्मन को जाने अभियान को लेकर हुआ विमर्श
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना परिसर में रविवार को बैठक कर दोस्त-दुश्मन को जाने अभियान पर चर्चा की गई। बैठक में हुसैनाबाद था, महिल

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना परिसर में रविवार को बैठक कर दोस्त-दुश्मन को जाने अभियान पर चर्चा की गई। बैठक में हुसैनाबाद था, महिला थाना, देवरी ओपी, दंगवार ओपी के पुलिस पदाधिकारी, मुखिया और चौकीदार शामिल गहन चर्चा की। साथ ही क्षेत्र में शांति की स्थापना के लिए मिलकर पहल करने का निर्णय लिया गया। बैठक में एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने नो योर फ्रेंड्स नो योर इनमीज अभियान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक दोस्त हमेशा आपके साथ रहेगा और अपना अनुभव व ज्ञान आपके साथ साझा करेगा। वैसे कई मामलों में समान विचारधारा वाले लोग भी दोस्त बन जाते है, उनके बीच कोई मतभेद नहीं होता। उन्होंने दुश्मन की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उसके साथ नजदीक का संबंध रखने को प्रेरित किया। बैठक में महिला थाना प्रभारी पार्वती कुमारी, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता, एएसआई अखिलेश यादव, सुरेश पासवान, रविरंजन सिंह, मुखिया सुदामा यादव, मनोज भारती, ममता देवी, आत्मेश कुमार सिंह, सरिता देवी, सुषमा देवी, नरेश पासवान,चौकीदार सैयद मोहम्मद हुसैन, शिव पासवान, दिलीप पासवान, रमेश राम, दिलीप पासवान, समाजसेवी विमलेश पासवान, रामलखन यादव, प्रशांत कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।