Husainabad Gas Consumers Face E-KYC Challenges Amid Long Queues ई केवाईसी को लेकर गैस उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsHusainabad Gas Consumers Face E-KYC Challenges Amid Long Queues

ई केवाईसी को लेकर गैस उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़

हुसैनाबाद में मेसर्स स्वामी इंडेन गैस एजेंसी ने नये और पुराने उपभोक्ताओं का ई केवाईसी शुरू किया है। महिला उपभोक्ताओं को लंबी कतारों का सामना करना पड़ रहा है। एजेंसी प्रबंधक पर मोबाइल कॉल न उठाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 3 Dec 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on
ई केवाईसी को लेकर गैस उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़

हुसैनाबाद। मेसर्स स्वामी इंडेन गैस एजेंसी हुसैनाबाद के नये व पुराने दोनों गैस उपभोक्ताओं का ई केवाईसी करने का कार्य शुरु किया गया है। इसके लिये उपभेक्ताओं की लगी भीड़ में खासकर महिला उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही हैं। उन्हें सुबह से ही लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते देखा जाता है। एजेंसी प्रबंधक रंजन कुमार पर मोबाइल कॉल नहीं उठाने की शिकायत उपभोक्ताओं ने की है। उपभोक्तओं ने कहा कि न्हें कार्यालय आकर ई केवाईसी करवाने का निर्देश देते हुए बताया गया कि ई केवाईसी नहीं कराने पर उनका कनेक्शन स्वत: बंद हो जायेगा। इसके लिये उनसे गैस कनेक्शन कार्ड (नया या पुराना), आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर साथ लाने को कहा गया है। उज्जवला या सामान्य योजना के सभी कनेक्शनधारी को ई केवाईसी अनिवार्य रुप में कराने की सूचना प्रसारित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।