छतरपुर अंचल में बगैर हेलमेट आने वाले बाइक सवारों पर लगेगा जुर्माना
छतरपुर में बाइक सवारों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है। अधिकारी उपेंद्र कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया है। बिना हेलमेट और अन्य नियमों का...

छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर अंचल परिसर में बगैर हेलमेट पहने प्रवेश करने वाले बाइक सवारों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। छतरपुर के अधिकारी उपेंद्र कुमार ने अनुमंडल मुख्यालय सिटी और न्यू फोरलेन बाईपास सड़क पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और यातायात कानून का उल्लंघन करने की आदतों में सुधार लाने के उद्देश्य से यह आदेश जारी किया है। अंचल पदाधिकारी ने कहा कि छतरपुर सिटी ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित बाजार है। यहां आने वाले अधिकांश ग्राहक गांव से आते हैं। बगैर हेलमेट और जूता पहने बाइक ड्राइव करने, दो से अधिक सवार के साथ बाइक चलाने, ओवरस्पीड बाइक ड्राइविंग आदि की आदतें आम हैं। फोरलेन बाइपास निर्माण से इस सड़क पर तेज गति से वाहन चल रहे हैं। थोड़ी असावधानी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जा रहा है। लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटना और अकाल मौत को रोकने के उद्देश्य से यातायात कानून को सख्ती से अनुपालन कराने का प्रयास शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत अंचल और प्रखंड कार्यालय में बगैर हेलमेट पहने बाइक से आने वालों से जुर्माना वसूल कर शुरू करने का निर्णय लिया गया है। संबंधित चालकों की बाइक को जब्त कर जुर्माना वसूलने के लिए थाने को सौंप दिया जाएगा।
पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी हाल में बगैर हेलमेट पहने फ्यूल लेने आने वाले बाइक चालकों को इंधन नहीं दें। अंचल पदाधिकारी ने आम नागरिकों से सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने, नव वर्ष के उल्लास में यातायात के दौरान खुद को नियंत्रित रखने आदि की अपील की है। उन्होंने कहा कि नशे में गाड़ी ड्राइव करने वाले बाइक, टेंपो, कार या अन्य वाहनों का परिचालन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।