मेदिनीनगर में तीन दिन हरे कृष्णा उत्सव का हुआ आरंभ
मेदिनीनगर में भारत माता चौक स्थित संस्कृत कॉलेज परिसर में 29 दिसंबर से हरे कृष्ण उत्सव शुरू हुआ है, जो 31 दिसंबर तक चलेगा। इस उत्सव में श्रीकृष्ण के उपदेश पर प्रवचन कार्यक्रम होंगे। पूर्व मेयर अरूणा...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के भारत माता चौक स्थित संस्कृत कॉलेज परिसर में हरे कृष्ण प्रचार केंद्र का हरे कृष्ण उत्सव 29 दिसंबर से शुरू हो गया। 31 दिसंबर तक वाले इस हरे कृष्ण उत्सव में प्रत्येक दिन कर्मयोगी श्रीकृष्ण के कर्मयोग, ज्ञानयोग आदि के संबंध में दिए गए उपदेश पर प्रवचन कार्यक्रम होगा। इसे लेकर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए शनिवार को मेदिनीनगर में हरिनाम संकीर्तन यात्रा निकाली गई थी। रविवार के कार्यक्रम में मेदिनीनगर की पूर्व मेयर अरूणा शंकर सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। अरूणा शंकर ने ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित किए जाने पर बल दिया। रविवार की शाम में हरे कृष्ण उत्सव का आरंभ होने से संस्कृत महाविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र कृष्ण भक्ति में डुबकी लगाने लगे हैं। काफी संख्या में श्रद्धालु साल-2024 की अंतिम सप्ताह में श्रीकृष्ण की भक्ति, गीता का ज्ञान, भागवत की कथा आदि का आनंद उठा रहे हैं। अपना कर्म बेहतर कर जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प भी लोग ले रहे हैं। साथ ही हरिनाम का संकीर्तन भी भक्ति के साथ कर रहे हैं। संजय पांडेय ने बताया कि 31 दिसंबर तक प्रत्येक दिन शाम 5:00 से 9:00 तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौके पर इस्कॉन के अरविंद सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह, रुपेश कुमार, श्यामजी, मिमिहोश, प्रेम, संदीप, अजय, गोलू आदि आयोजन में सक्रिय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।