ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूआकस्मिक मेडिकल सहायता प्राप्त करने के लिए मिल रहा ई-पास

आकस्मिक मेडिकल सहायता प्राप्त करने के लिए मिल रहा ई-पास

जिले में कोरोना वायरस के प्रसार एवं रोकथाम के लिए लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के तहत आमलोगों को सड़कों पर अनावश्यक निकलने पर प्रभावी रोक लगा हुआ है। इसे और प्रभावी बनाने के लिए...

आकस्मिक मेडिकल सहायता प्राप्त करने के लिए मिल रहा ई-पास
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 07 Apr 2020 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना वायरस के प्रसार एवं रोकथाम के लिए लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के तहत आमलोगों को सड़कों पर अनावश्यक निकलने पर प्रभावी रोक लगा हुआ है। इसे और प्रभावी बनाने के लिए उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि स्तर से लगातार निर्देश जारी किया जा रहा है। परंतु आकस्मिक मेडिकल सहायता आदि के आलोक में जिले से बाहर जाने की अति-आवश्यकता के आलोक में उपायुक्त ने पलामू जिले में ई-पास सुविधा की शुरुआत 31 मार्च से कर दी है। जिला प्रशासन ने सोमवार तक कुल 70 ई-पास निर्गत किए गए हैं। इसमें 46 वाहन और 24 व्यक्तिगत पास हैं। पलामू जिले के तोलरा निवासी आशुतोष विक्रम ने ई-पास प्राप्त होने के लिए उपायुक्त का आभार भी जताया है। आशुतोष के अनुसार उनके भाई गौरव विक्रम का पैर लॉक डाउन लागू होने से पूर्व फ्रैक्चर हो गया था। रांची से इलाज कराकर वे लोग घर तोलरा लौट गए थे। परंतु लेकिन मरीज गौरव विक्रम के पैर का जख्म नहीं भर रहा था एवं पैर में सूजन बढ़ता जा रहा था। इलाज के लिए संबंधित डॉक्टर से मिलने रांची जाना जरूरी था। अखबार में खबर पढ़ने के बाद ई-पास की जानकारी मिली और ऑनलाइन आवेदन करने पर उन्हें ई पास मिल गया। फिलवक्त उनका भाई गौरव रांची में इलाजरत हैं। ई-पास प्राप्त कर जिले से बाहर जाकर करा सकते हैं इलाज : उपायुक्त ने कहा कि जिले में लॉक डाउन को पूर्ण रूप से सफल बनाना प्रशासन पहली प्राथमिकता है। लेकिन इस अवधि के दौरान कई ऐसे व्यक्ति है जिनको मेडिकल इमरजेंसी या आकस्मिक सहायता की जरूरत है और उन्हें जिले से कहीं बाहर जाना जरूरी है। इसी स्थिति को देखते हुए ई-पास की शुरुआत की गयी है। जिले के किसी भी व्यक्ति को मेडिकल इमरजेंसी के तहत अगर जिले के बाहर जाने की आवश्यकता है तो वे ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके जिले पलामू जिला का वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पलामू डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से लॉक डाउन ई-पास झारखंड ऐप को डाउनलोड कर आवेदन किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें