Free Cataract Surgery Camp Concludes in Hussainabad Palamu District 30 मरीजों का किया गया मोतियाबिंद ऑपरेशन, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsFree Cataract Surgery Camp Concludes in Hussainabad Palamu District

30 मरीजों का किया गया मोतियाबिंद ऑपरेशन

हुसैनाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन हुआ। शनिवार को 30 मरीजों को ऑपरेशन के बाद विदाई दी गई। छह महीने में 2000 मरीजों की आंखों की जांच और 1163 सफल ऑपरेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 24 March 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
30 मरीजों का किया गया मोतियाबिंद ऑपरेशन

हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला अंधापन नियंत्रण सोसायटी व राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के अंतिम दिन शनिवार को 30 मरीजों को ऑपरेशन के बाद विदाई दी गई। रविवार को दवा व चश्मा देकर सभी मरीजों को घर भेज दिया गया। छह माह से संचालित शिविर का इसके साथ ही समापन हुआ। राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि छह महीने में 2000 मरीजों के आंखों की जांच व 1163 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज प्रसाद, नेत्र सहायक दयानंद कुमार, सुनील कुमार, परशु राम कुमार, सहायक जयप्रकाश सिंह, सचिन ठाकुर, बसंती देवी, सुषमा देवी, काजल कुमारी, रजनी कुमारी, उपेन्द्र कुमार, आरती कुमारी, रागिनी आदि आयोजन में सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।