ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूअलग-अगल घटनाओं में छतरपुर अनुमंडल के चार लोगों की अकाल मौत

अलग-अगल घटनाओं में छतरपुर अनुमंडल के चार लोगों की अकाल मौत

पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल के दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की अकाल मौत हो गई। इनमें दो युवक और दो मजदूर है। सोमवार की देर रात एनएच-98 के नाग बाबा के समीप पीकअप की चपेट में आने से सोनवांटाड के...

अलग-अगल घटनाओं में छतरपुर अनुमंडल के चार लोगों की अकाल मौत
हिन्दुस्तान टीम,पलामूWed, 26 Feb 2020 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल के दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की अकाल मौत हो गई। इनमें दो युवक और दो मजदूर है। सोमवार की देर रात एनएच-98 के नाग बाबा के समीप पीकअप की चपेट में आने से सोनवांटाड के ओमप्रकाश साव ( 22) की मौत घटना स्थल पर हो गयी। बाइक पर सवार दूसरा युवक ओमप्रकाश पासवान कि मौत रांची केअस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। दोनों युवक सोने के लिए घर सोनवाटांड जा रहे थे। ओमप्रकाश जपडा मोड पे सब्जी मार्केट में फोटो फ्रेमिंग का दुकान चलाता था। वहीं अशोक ड्राइवींग करता था। थाना प्रभारी बासुदेव मुंडा ने घटना कि पुष्टी करते हुए कहा कि पीकप को जब्त कर कारवाई की जा रही है।नौडीहा के दो मजदूरों की आंध्रप्रदेश में मौत:दूसरी तरफ नौडीहा थाना क्षेत्र के करकटा और नामुदाग पंचायत में दो मजदूरों के शव पहुचे से इन गांवों में मातम का माहौल है। दोनों मजदूर दो माह पहले आन्घ्राप्रदेश के कागजनगर में सरियासैटरिंग का कार्य करने निकले थें जहॉ बने मैन हॉल में गिरकर इनकी मौत हो गई। करकटा टोला मंगराडीह के रघुनाथ राम उम्र 35 वर्ष का शव गाँव में पहुचते ही गाँव में मातम पसर गया परिजनों ने बताया कि रघुनाथ कि पत्नी कि मौत पॉच वर्ष पहले हो गई थी वावजुद उसने अपनी एकलौती बिटिया कि पुजा कि शिक्षा में कोई कमी नही किया था मजदुरी करके ही बिटिया को ग्रेजुएशन करा रहा था इस बिटिया के शादी के लिए दो माह पहले ही अपने वृद्व पिता के सहारे छोड वह काम करने गया था लेकिन विटिया के हाथ भी पीले नही कर सका और उसकी शव घर पहुच गया अब वृद्व दादा के सहारे ही पुजा रह गई है रघु के नाम से प्रघानमंत्री आवास कि भी स्वीकृती होने कि बात पुजा ने बताई लेकिन व भी रघुनाथ नही बनवा सका।वही नामुदाग के रबदा में छोटु कि मौत से गर्भवती पत्नी और परिजनों का बुरा हाल है छोटु अपनी पत्नी के डिलिवरी सही तरीके से हो जाय इसी को लेकर अपने बडे भाई के भरोसे छोड मजदुरी करने दो माह पहले निकला था लेकिन घर उसका शव पहुचा।मुखिया रामचरित्र पासवान और प्रमुख फुलवा देवी ने कहा कि कंपनी द्वारा किसी को कोई मुआवजा नही दी गई है केवल दाह सस्कार के नाम पर एक लाख रू दी गई है करकटा के ही ठेकेदार दिनेश राम द्वारा दोनों मजदूरों को ले जाया गया था प्रभारी थाना प्रभारी शेखर कुमार ने घटना पुष्टी करते हुए कहा कि शव आने कि सूचना है मामले कि छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें