ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपलामू में चार नये कंटेनमेंट जोन बने

पलामू में चार नये कंटेनमेंट जोन बने

उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष शशि रंजन ने कोविड-19 के संक्रमण के आलोक में आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम के तहत सोमवार को मोहम्मदगंज प्रखंड के भजनिया और अघोरा गांव के...

पलामू में चार नये कंटेनमेंट जोन बने
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 01 Sep 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष शशि रंजन ने कोविड-19 के संक्रमण के आलोक में आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम के तहत सोमवार को मोहम्मदगंज प्रखंड के भजनिया और अघोरा गांव के चिह्नित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। साथ ही हैदरनगर प्रखंड के हैदरनगर कस्बे के माली मुहल्ला तथा बहरपुरा के चिह्नित क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कंटेनमेंट जोन के लिए चिह्नित स्थानों में लोगों के प्रवेश एवं निकास को प्रतिबंधित किया गया है ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। उपायुक्त ने इंसीडेंट कमांडर के रूप में अधिसूचित संबंधित बीडीओ को एमएचए द्वारा निर्गत आदेश के तहत कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत संबंधित कार्य पूर्व से गठित कोषांग के माध्यम से कराने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले सभी घरों के सर्वेक्षण का कार्य ससमय करने तथा लक्षण से संबंधित सभी मामलों की जांच जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि पलामू जिले में 30 अगस्त को कोरोना पोजिटिव के 29 नये मामले सामने आये थे। इसके साथ ही जिले में कोरोना पोजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 1622 हो गयी है। पांच लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें