ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपुनपुन नदी के उदगम स्थल पर तालाब निर्माण का शिलान्यास

पुनपुन नदी के उदगम स्थल पर तालाब निर्माण का शिलान्यास

पिपरा प्रखंड के सरइया पंचायत अंतर्गत पुनपुन नदी के उदगम स्थल कुंड पर पंद्रह लाख रुपए की लागत से बनने वाले तालाब का शिलान्यास करते हुए विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र...

पुनपुन नदी के उदगम स्थल पर तालाब निर्माण का शिलान्यास
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 25 May 2018 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

पिपरा प्रखंड के सरइया पंचायत अंतर्गत पुनपुन नदी के उदगम स्थल कुंड पर पंद्रह लाख रुपए की लागत से बनने वाले तालाब का शिलान्यास करते हुए विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 30 तालाब की मंजूरी मिल गई है। पुनपुन उदगम स्थल को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने के लिए प्रयासरत हैं। यहां पिंड दान के लिए दूसरे राज्य के भी काफी संख्या में लोग आते हैं।

उन्होंने कहा कि सरइया पंचायत के लिए महत्वपूर्ण कुंड बांध नहर का निर्माण 70 लाख रुपए की लागत से होगा। चार किलोमीटर नहर बन जाने के बाद एक हजार एकड़ भूमि सिंचित होगी। पिपरा के वर्षो से अधूरा पड़े मकर बांध निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए भी प्रयासरत है। मौके पर मुखिया मीना देवी, विजय मेहता, रंजीत कुमार सहित काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें