विश्रामपुर। पलामू जिले के नावा बाजार के कंडा गांव के वैराही टोला में फुलेशर राम के खलिहान में आग लगने से उसमें रखे पुआल की ढेर जलकर राख हो गया। शुक्रवार को हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन पूरा पुआल जलकर खाक हो गया। प्रभावित किसान ने इसकी सूचना थाना को दी है।
अगली स्टोरी