ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपुलिस को बंधक बनाने वाले 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर

पुलिस को बंधक बनाने वाले 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर

पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरका गांव में बुधवार की सुबह में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट की जांच करने पहुंची पुलिस कर्मियों को घेरकर बंधक बनाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर किया गया है।...

पुलिस को बंधक बनाने वाले 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 26 Jun 2020 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरका गांव में बुधवार की सुबह में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट की जांच करने पहुंची पुलिस कर्मियों को घेरकर बंधक बनाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर किया गया है। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने एवं अनलॉक 2.0 संबंधी निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में पांच नामजद सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। प्रशिक्षु एसआई नंद किशोर सिंह के अनुसार अनीता देवी के दिये आवेदन के बाद चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर जांच करने पहुंची थी। इसी क्रम में दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुषों ने जांच कार्य को प्रभावित करते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कुरका गांव के मुख्य सड़क को जाम कर धरना पर बैठ गये। साथ ही वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। उन्होंने कुरका गांव निवासी योगेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, कामेश्वर सिंह एवं विजय पांडेय सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने एवं लॉकडाउन का उल्लंघन कर पुलिस बल का घेराव करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से हुए विवाद का निष्पक्ष तरीके से जांच पड़ताल की जा रही है। कानून को हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें