एनपीयू में वित्तीय सलाहकार सुविमल मुखोपाध्याय ने मंगलवार को अपना योगदान दिया। उन्होंने अपना योगदान पत्र वीसी प्रो. डॉ सत्येन्द्र नारायण सिंह को सौंपा। श्री मुखोपाध्याय रांची विश्वविवद्यालय के वित्तीय सलाहकार हैं। एनपीयू में अतिरिक्त प्रभार के रूप में वित्तीय सलाहकार काम करेंगे। वे एनपीयू के अलावे विनोबा भावे विश्वविद्यालय और कोयलांचल विश्वविद्यालय के भी प्रभारी वित्तीय सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। उन्हें एनपीयू के प्रभारी वित्तीय सलाहकार दोबारा बनाया गया है। वर्ष 2016-17 में पूर्व वीसी प्रो. डॉ एएन ओझा के कार्यकाल में भी करीब एक साल तक प्रभारी वित्तीय सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। 21 जनवरी 2017 को एनपीयू में स्थायी वित्तीय सलाहकार के रूप में कैलाश राम ने अपना योगदान दिया था। श्री कैलाश राम का कार्यकाल 20 जनवरी 2020 को पूरा हो चुका था। इसके बाद से एनपीयू में वित्तीय सलाहकार का पद रिक्त था। वीसी प्रो. डॉ सिंह ने कहा कि श्री मुखोपाध्याय का योगदान पत्र को स्वीकृत कर लिया गया है। मौके पर एनपीयू के वित पदाधिकारी डॉ नकुल प्रसाद और वित विभाग के कर्मचारियों ने श्री मुखोपाध्याय को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
अगली स्टोरी