रबी फसल कर्मशाला में मिट्टी जांच रिपोर्ट वितरित
हैदरनगर में रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को नई वैज्ञानिक तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मिट्टी नमूना जांच रिपोर्ट और बोरेक्स का वितरण किया गया। कृषि कार्य में समस्याओं...

हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में सोमवार को रबी कर्मशाला कर किसानों को नई वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी दी गई। कर्मशाला में जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभाग के अधिकारी, किसान मित्र और प्रगतिशील किसान शामिल हुए। इसमें रबी मौसम में उगाई जाने वाली फसलों एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। कर्मशाला में किसानों को मिट्टी नमूना जांच की रिपोर्ट एवं बोरेक्स का वितरण भी किया गया। किसानों को किसी प्रकार से कृषि कार्य में समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान देने के लिए प्रखंड स्तर पर मॉनिटरिंग कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। कमेटी के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ किसान तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में प्रखंड प्रमुख कलावती देवी, उप-प्रमुख पप्पू कुमार पासवान, विधायक प्रतिनिधि लल्लू सिंह, कर्मशाला के संचालक प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरेश कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रवीण जहां, किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमतोष कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय, किसान मित्र कुणाल सिंह, मोबशीर खान, रामसुंदर मेहता, अभय सिंह, अजय सिंह, सुदर्शन यादव, वीरेंद्र प्रसाद, संजय मेहता, अरुण पांडेय, वीरेंद्र सिंह, रामचंद्र चौधरी, साबित अली खान, सज्जू खान, राजेश मेहता, नवाजिश खान सहित कई एवं प्रगतिशील किसान, महिला किसान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।