ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूअखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में सलतुआ में किसानों ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में सलतुआ में किसानों ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष केडी सिंह ने कहा कि झारखंड सहित देश के सभी राज्यों में किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। घोषणाओं के मुताबिक प्रधानमंत्री देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं।...

अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में सलतुआ में किसानों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 11 Aug 2020 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष केडी सिंह ने कहा कि झारखंड सहित देश के सभी राज्यों में किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। घोषणाओं के मुताबिक प्रधानमंत्री देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। परंतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पूंजीपतियों की अवहेलना कर अंतर्राष्ट्रीय व दूसरे देश के पूंजीपतियों को निवेश के लिए न्योता दे रहे हैं। किसानों की उपेक्षा और राष्ट्रीय पूंजीपतियों की अवहेलना कर देश को आत्मनिर्भर नहीं बनाया जा सकता। श्री सिंह अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस व राष्ट्रीय क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय किसान सभा की पलामू इकाई की ओर से चैनपुर प्रखंड के सलतुआ ग्राम-पंचायत सचिवालय परिसर में किसान प्रदर्शन कार्यक्रम का संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जब पूरे देश में तालाबंदी कर दी गई थी तब सारे कार्यालय बंद हो गए थे । इतना ही नहीं फैक्ट्री, ट्रेन, बस से लेकर लोगों की आवाजाही ही बंद हो गई थी, उस वक्त किसानों ने ही लोगों की जरूरतों को पूरा कर देश के लोगों का जीवन बचाया। किसान आज परेशान है। किसानों की उपज को जमाखोरी के लिए पूंजीपतियों कंपनियों और महाजनों को छूट देने वाली अध्यादेश लाकर किसानों को कमजोर करना चाहते है। अध्यादेश के द्वारा किसानों की जमीन पर कंपनियों द्वारा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की सुविधा की छूट दी गई है। मौके पर इप्टा के प्रेम प्रकाश में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को अपनी ताकत को महसूस करना होगा। साथ ही एकजुट होकर वर्तमान राजनीति को समझते हुए अपनी ग्राम सभा मजबूत करना होगा। कार्यक्रम के अंत में बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़े ताकि आर्थिक संसाधनों की रक्षा हो सके, प्रधानमंत्री द्वारा लाए गए किसान विरोधी तीनों अध्यादेश को वापस लिया जाए, मनरेगा के तहत 300 दिनों के काम की गारंटी कराई जाए, किसानों को प्रति माह 10000 रुपया प्रोत्साहन भत्ता दिलाई जाए, खाद-बीज व कीटनाशक की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए, मंडल डैम से नीचे और डाल्टनगंज से ऊपर बराज बनाकर पलामू के खेतों को सिंचित कराया जाए सहित 10 सूत्री मांगों पत्र पर किसानों ने अपना हस्ताक्षर लिया गया जिसे राज्यपाल को प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में सलतूआ, नेनुआ, रबदा, केवाल, कोदुआडीह, चोटहरसा व चैनपुर के किसान-फेकन उरांव, विफन उरांव, बिरजू सिंह चेरो, जितेन उरांव, बंसी सिंह चेरो, लील नाथ सिंह, लखन उरांव, मुनेश चौधरी, प्रयाग चौधरी, रामाशीष मोची, रमन चौधरी, अमर उद्दीन अंसारी, करीमन चौधरी, पुनीत प्रसाद, फूलचंद प्रभु साव, शंभू सिंह चेरो व निरंजन कमलापुरी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें