विश्रामपुर । प्रतिनिधि
पलामू जिले के विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल अंतर्गत उंटारी रोड थाने परिसर में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त एएसआई नकुल झा को विदाई दी गयी। पुलिस इंस्पेक्टर आरबी पासवान, थाना प्रभारी नेमधारी रजक, जिला पार्षद मनोज सिंह, प्रखंड प्रमुख रामसेवक राम सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों के अलावे थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी शामिल थे। विदाई समारोह में शामिल सभी लोगों ने सेवानिवृत्त श्री झा को शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर सम्मान दिया। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि इस विपरीत परिस्थितियों में भी अगर सुरक्षित अपने दायित्वों को पूरा कर सेवानिवृत्त होता है तो इससे बड़ी उपलब्धि और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि श्री झा अपने सेवाकाल में सदैव ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने अपने कर्मियों को उनसे सिख लेने जरूरत बताई। जिला पार्षद मनोज सिंह ने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण और सेवानिवृत्त सामान्य प्रक्रिया है। कोई भी सरकारी सेवक अगर अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर सकुशल अपने घर लौटता है तो इससे खुशी की बात उसके और उनके परिजन के लिए कुछ नहीं हो सकता। प्रखंड प्रमुख श्री राम ने कहा कि श्री झा में कोई भी विपरीत परिस्थिति में काम करने की अद्भुत क्षमता थी। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकांत मेहता, अगस्त तिवारी, योगेंद्र सिंह, मोहन यादव, संतोष सिंह, प्रमोद सिंह, सहित थाने के पुलिसकर्मी शामिल थे।