सेवानिवृत आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी गयी विदाई
जपला में तैनात आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक एसपी सिंह 31 अक्टूबर 2020 को सेवानिवृत हो गये। उनके सेवानिवृति पर जपला आरपीएफ परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आरपीएफ के...
जपला में तैनात आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक एसपी सिंह 31 अक्टूबर 2020 को सेवानिवृत हो गये। उनके सेवानिवृति पर जपला आरपीएफ परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आरपीएफ के पदाधिकारियों, कर्मियों व स्थानीय लोगों ने अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया और उन्हें आगे की सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। जपला में आरपीएफ के नव नियुक्त प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार ने कहा कि एसपी सिंह का जीवन ही उनका परिचय है। उन्होंने कहा कि इन्होंने अपने जीवन काल के महत्वपूर्ण समय में सरकारी सेवा में दिए इस दौरान इन्होंने कई कार्यों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया। इन्होंनेउन्होंने रिटायरमेंट के बाद खुद को किसी न किसी गतिविधि में इंगेज रखने की बात कही। सेवा निवृत प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने कहा कि जो लोग सरकारी सेवा में आये हैं,उन्हें एक दिन सेवानिवृत होना ही है। सभी को सहयोग के साथ कार्य करने की बातें कही। कर्म ही पूजा है, इसी से व्यक्ति की पहंचान होती है। उन्होंने अपने सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों को धन्यवाद दिया। मौके पर आरपीएफ के उपनिरीक्षक विमलेंदु कुमार, जीके श्रीवास्तव, राजेश्वर सिंह, सुशील डुंगडुंग, युवा बाल संघ के रजनीश कुमार, गोल्डेन कुमार, शंकर गुप्ता, मुरारी प्रसाद, आरपीएफ के प्रधान आरक्षी आरके पांडेय, एसएस सिंह आदि मौजूद थे।
