Family Dispute Leads to Murder Woman Killed by Brother-in-law in Chatra District घर के आगे मिट्टी हटाने के विवाद में भसूर ने की भवह की हत्या, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsFamily Dispute Leads to Murder Woman Killed by Brother-in-law in Chatra District

घर के आगे मिट्टी हटाने के विवाद में भसूर ने की भवह की हत्या

छतरपुर जिले के तेलाड़ी गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान भसूर ने 32 वर्षीय सीमा देवी की हत्या कर दी। विवाद मिट्टी हटाने को लेकर हुआ था। आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया, जबकि सीमा देवी के पति अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 10 Oct 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
घर के आगे मिट्टी हटाने के विवाद में भसूर ने की भवह की हत्या

छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव के पूर्वी टोला में गुरुवार को पारिवारिक विवाद के क्रम में गुरुवार को भसूर ने टांगी से काटकर भवह की हत्या कर दी है। 32 वर्षीया मृतका सीमा देवी, चार बच्चों की मां थी। गुरुवार की सुबह में घर के आगे पड़ी मिट्टी हटाने को लेकर सीमा देवी का गोतनी गोदनी देवी से विवाद बढ़ गया। इसी बीच विवाद में शामिल होकर भसुर जनेश्वर भुईया ने भवह सीमा देवी के चेहरे व सिर पर टांगी से वार कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी और उसके परिवार के सभी सदस्य फरार है।

हत्या में प्रयुक्त टांगी घटना स्थल से बरामद कर ली है। मृतका के परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त सीमा देवी का पति अखिलेश भुईया अपने बीमार भांजे का इलाज कराने मेदिनीनगर स्थित अस्पताल गया था। घटना की जानकारी मृत पत्नी का शव देखकर वह चित्कार मार कर रो उठा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।