ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूएनपीयू के स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स में नामांकन 15 तक

एनपीयू के स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स में नामांकन 15 तक

चांसलर पोर्टल से संबंधित वर्चुअल बैठक शुक्रवार को कर एनपीयू के प्रति कुलपति प्रो. डॉ. दीप नारायण यादव ने नामांकन बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रेरित करने पर बल दिया। कुलसचिव प्रो....

एनपीयू के स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स में नामांकन 15 तक
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 05 Sep 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

चांसलर पोर्टल से संबंधित वर्चुअल बैठक शुक्रवार को कर एनपीयू के प्रति कुलपति प्रो. डॉ. दीप नारायण यादव ने नामांकन बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रेरित करने पर बल दिया। कुलसचिव प्रो. जयंत शेखर और सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य के साथ बैठक करते हुए बैठक प्रतिकुलपति ने चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन नामांकन के संबंध में चर्चा की गई और पाया कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय अंतर्गत 15,000 से अधिक नामांकन स्नातक पाठ्यक्रमों में अबतक हो चुके हैं परंतु अभी इसमें और बढ़ोतरी किए जाने की आवश्यकता है। पिछले वर्ष ऑनलाइन नामांकन 13000 हुए थे परंतु इस बार छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य में सिर्फ नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए 10 दिनों की तिथि बढ़ाई गयी है। सामान्य स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए अंतिम तिथि 10 सितंबर एवं वोकेशनल कोर्स के लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित हैl इसके पश्चात किसी भी परिस्थिति में ऑनलाइन नामांकन संभव नहीं हो पाएगा। सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को अंतिम तिथि के पूर्व सभी नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित करने का प्रतिकुलपति ने निर्देश दिया। कुलसचिव ने कहा कि सभी महाविद्यालयों को कहा गया है कि नीलांबर-पीतांबर चांसलर पोर्टल द्वारा नामांकन में आने वाली किसी भी समस्या का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें