ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूडालटनगंज रेलवे स्टेशन पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन

डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन

विभिन्न मांगो को लेकर रेल कर्मियों ने मंगलवार 13 जून को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। एआईआरएफ के आह्वान पर ईसीआरकेयू कई मांगो को लेकर स्टेशन परिसर में रैली निकाली उसके बाद स्टेशन पर...

डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पलामूTue, 13 Jun 2017 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

विभिन्न मांगो को लेकर रेल कर्मियों ने मंगलवार 13 जून को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। एआईआरएफ के आह्वान पर ईसीआरकेयू कई मांगो को लेकर स्टेशन परिसर में रैली निकाली उसके बाद स्टेशन पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के नेतृत्व ईसीआरकेयू के उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण कर रही है और रेलवे स्टेशन को बेचा जा रहा है। जबकि कई पदों को ख़त्म किया जा रहा है, रेल कर्मियों को मिलने वाला आवासीय भत्ता में कटौती की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि रेलवे लगातार अपना विस्तार कर रही है लेकिन मानव संसाधन पर ध्यान नहीं दे रही है। प्रदर्शन के माध्यम ने रेल कर्मियों ने भत्ता के सम्बन्ध कमिटी के सिफारिसों को लागू करने, रेलवे के निजीकरण को रोकने, रनिंग कर्मचारियों की छुट्टी में कटौती को बंद करने आदि की मांग की। मौके पर टीआई अरविन्द कुमार सिन्हा, संतोष दुबे ,बी प्रधान, अनिल तिवारी समेत दर्जनों रेल कर्मचारी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें