बिजली फॉल्ट बनाने क्रम में मेकेनिक झुलसा
हुसैनाबाद के पचियारी जपला चौबे मोहल्ला में बिजली फॉल्ट के दौरान एक मेकेनिक झुलस गया। 23 वर्षीय गंगा कुमार, जो सरहु गांव का निवासी है, 11 हजार वोल्ट बिजली लाइन की मरम्मत करते समय झुलस गया और पोल से...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 20 Sep 2025 12:09 AM

हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद सिटी में शुक्रवार को पचियारी जपला चौबे मोहल्ला में बिजली फॉल्ट बनाने के दौरान मेकेनिक झुलस गया। देवरी कला पहाड़ी निवासी राजा मिस्त्री का भांजा 23 वर्षीय गंगा कुमार, मूलत: सरहु गांव का निवासी है। 11 हजार वोल्ट बिजली लाइन में आए फॉल्ट को ठीक करने के दौरान बिजली आपूर्ति चालू कर देने से घटना हुई है। वह पोल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है। उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




