ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपांकी में जिला पार्षद के पति सहित अन्य के आठ स्टोन क्रशर किये गये ध्वस्त

पांकी में जिला पार्षद के पति सहित अन्य के आठ स्टोन क्रशर किये गये ध्वस्त

जिले में मंगलवार से शुरू अनुमंडल स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की कार्रवाई बुधवार को भी जारी रहा। इसी क्रम में पांकी और पिपराटांड थाना क्षेत्र में आठ स्टोन क्रशर और तीन इंट भट्ठा को नष्ट...

पांकी में जिला पार्षद के पति सहित अन्य के आठ स्टोन क्रशर किये गये ध्वस्त
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 24 May 2018 01:03 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में मंगलवार से शुरू अनुमंडल स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की कार्रवाई बुधवार को भी जारी रहा। इसी क्रम में पांकी और पिपराटांड थाना क्षेत्र में आठ स्टोन क्रशर और तीन इंट भट्ठा को नष्ट किया। बुधवार पांकी व पीपरा टाड़ थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे आठ स्टोन क्रसरों को ध्वस्त किया गया है। इसमें एक क्रशर पांकी से जिला पार्षद लवली गुप्ता के पति अनूप गुप्ता के द्वारा संचालित किया जा रहा था। अभियान का नेतृत्व सदर एसडीएम नंद किशोर गुप्ता कर रहे थे। सभी के विरूद्ध पांकी व पीपराटाड़ थाना में वन संरक्षण अधिनियम, कारखाना अधिनियम, प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम, लघु खनिज अधिनियम सहित अन्य सुसंगत कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। वन विभाग द्वारा टास्क फोर्स को पांकी क्षेत्र में बड़े पैमाने अवैध खनन की रिर्पोट की गई थी। इसी के आधार पर पांकी थाना के मंगलपुर, जोतांग, पोरसम व खाबर सहित पीपराटाड़ थानाक्षेत्र के गोंगों में कार्रवाई की गई। प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम लागू होने के बाद पांकी अंचल में अवैध स्टोन क्रशरोंके खिलाफ पहली बार कार्रवाई की गई है। अनूप कुमार गुप्ता, संजय साव, गोवर्धन यादव, प्रमोद कुमार, सत्येंद्र यादव, वीर सिंह व चट्टान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सदर अनुमंडल टास्क फोर्स ने मंगलवार को कार्रवाई कर चैनपुर क्षेत्र में आठ स्टोन क्रशर व ईंट भटठों को ध्वस्त किया था। अभियान में जिला खनन पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिन्हा, खान निरीक्षक लक्ष्मी चौधरी पासवान, पांकी बीडीओ, सीओ व थानाप्रभारी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें