ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूईद उल फितर की नमाज घर में भी पढ़ने की अपील

ईद उल फितर की नमाज घर में भी पढ़ने की अपील

पलामू पुलिस ने रविवार को आम अपील जारी कर मुस्लिम बिरादरी ने ईद उल फितर की नमाज सोमवार को अपने घरों में ही पढ़ने की अपील की...

ईद उल फितर की नमाज घर में भी पढ़ने की अपील
हिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 25 May 2020 02:12 AM
ऐप पर पढ़ें

पलामू पुलिस ने रविवार को आम अपील जारी कर मुस्लिम बिरादरी ने ईद उल फितर की नमाज सोमवार को अपने घरों में ही पढ़ने की अपील की है। कोरोना संकट काल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए ईदगाह व मस्जिद में ईद की नमाज नहीं पढ़ने, सेनेटाइजर, मास्क का निरंतर प्रयोग करने, अफवाह व आपत्ति जनक पोस्ट डालने वालों के बारे में तत्काल सूचना देने, किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति में 100 नंबर या अपने निकटवर्ती थाने को सूचना देने का आग्रह किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि कोरोना जनित कोविड-19 से बचाव के लिए लगाये गये लॉकडाउन का चौथा संस्करण फिलवक्त प्रभावी है। इस कालखंड में भी धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार का आयोजन वर्जित है। इसका अनुपालन करते हुए तथा सामाजिक दूरी संबंधित निर्देश के आलोक में घरों में रहकर ईद की नमाज अदा करें व सहजता से ईद का त्योहार मनायें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें