जेएस कॉलेज के हिन्दी शिक्षक डॉ सुरेश साहु मामले में डीएसडब्ल्यू ने कुलपति को सौंपा रिपोर्ट
शहर के जनता शिवरात्रि कॉलेज के हिन्दी शिक्षक डॉ सुरेश साहु मामले में एनपीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ अंबालिका प्रसाद ने कुलपति प्रो. डॉ तपन कुमार शांडिल्य...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के जनता शिवरात्रि कॉलेज के हिन्दी विभाग के शिक्षक डॉ सुरेश साहु मामले में डीएसडब्ल्यू डॉ अंबालिका प्रसाद ने कुलपति प्रो. डॉ तपन कुमार शांडिल्य को रिपोर्ट सौंप दी। जेएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ राणा प्रताप सिंह की ओर से डीएसडब्ल्यू को उपलब्ध कराये गए रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉ सुरेश साहु हमेशा डिपार्टमेंट से गायब रहते हैं। विद्यार्थियों का क्लास लेने में भी आनाकानी करते हैं। साथ ही परीक्षाओं के समय विद्यार्थियों को बेवजह परेशान करते हैं और परीक्षा में गतिरोध पैदा करने के प्रयास में रहते हैं। नामांकन के समय भी गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इस संदर्भ में कुलपति प्रो. डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि उनके हाथों तक अभी डीएसडब्ल्यू की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट पढ़ने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जेएस कॉलेज के छात्रों ने कुलपति से शिकायत की थी कि डॉ सुरेश साहु का व्यवहार अच्छा नहीं है। न तो वे डिपार्टमेंट में रहते हैं और न ही क्लास लेते हैं। इससे हिन्दी विषय के छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुलपति के आदेश पर डीएसडब्ल्यू ने जेएस कॉलेज के प्राचार्य से रिपोर्ट तलब किया था।
दूसरी ओर उक्त कॉलेज के राजनीति विज्ञान की शिक्षक डॉ स्वीटी बाला के विरूद्ध भी छात्रों ने शिकायत की थी। कुलपति के आदेश पर डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनायी गई है। छात्रों ने डॉ स्वीटी के उपर कॉलेज से हमेशा गायब रहने, क्लास नहीं लेने, छात्रों को डांटाकर भगा देने जैसे कई शिकायत है। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि डॉ स्वीटी के विरूद्ध किये गए शिकायत मामले में जांच शुरू कर दी गई है। कॉलेज के प्राचार्य से डॉ स्वीटी बाला के बायामेट्रिक उपस्थिति और क्लास लेने संबंधित रजिस्टर की मांग की गई है, किंतु कॉलेज प्रशासन ने अभी तक रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराया गया है। जांच कमेटी में डीएसडब्ल्यू के अलावे डॉ रिचा सिंह, डॉ जेनीफर गुड़िया, डॉ अजीत सेठ और जेएस कॉलेज के प्राचार्य शामिल हैं।
