दिवाली बाजार : वाहनों का प्रवेश रोकने के बावजूद मेदिनीनगर के दिवाली बाजार में रही भीड़
दीपावली की पूर्व संध्या पर मेदिनीनगर सिटी समेत पलामू जिले के सभी बाजार में मिट्टी के दीए, फल, प्रसाद, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा खरीदने के लिए काफी...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। दीपावली की पूर्व संध्या पर मेदिनीनगर सिटी समेत पलामू जिले के सभी बाजार में मिट्टी के दीए, फल, प्रसाद, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा खरीदने के लिए काफी संख्या में बाजार में पहुंचे। इससे मुख्य बाजार में भीड़ की स्थिति दिन भर बनी रही। मेदिनीनगर बाजार के चारो तरफ बैरिकेटिंग कर गाड़ियों का प्रवेश रोक दिया गया है। इसके बावजूद बाजार में काफी भीड़ की स्थिति रही। बैरिकेटिंग के पास पुलिस के जवान वर्दी में तैनात थे जबकि बाजार में सादे वर्दी में भी पुलिस के जवान सक्रिय मिले।
दुकानदार खाता-बही व कलम आदि खरीदते मिले। आम लोग मिट्टी के दीए, कलश, कोसी आदि, रंग-बिरंगे बनावटी फूल-पत्ती, भगवान के कैलेंडर के फोटो फ्रेम, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, चाइनीस लाइट, मोमबती आदि खरीददारी करते मिले। मिठाई की दुकान, विभिन्न अनाज का भूंजा, सजावटी सामान की भी शनिवार को खूब खरीदारी हुई। दुकानदार लड्डू कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बिक्री अच्छी हुई है।
मेदिनीनगर बाजार में शनिवार को मिट्टी के दीए 80 रुपये से 100 रुपये प्रति सैंकड़ा, घरौंदा के सामान 100 रुपए का सेट, करंज का तेल 120 से 150 रुपये लीटर, घी 400 से 800 रुपये किलो, लड्डू 280 से 600 रुपये किलोग्राम, विभिन्न अनाजों का भूंजा 300 रुपये प्रति किलोग्राम, घरौंदा 250 से 400 रुपये पीस, चाइनीस लाइट लाइट₹100 से 1000 रुपए तक बिक रहे हैं। आतिशबाजी सामग्री की दुकान शिवाजी मैदान में सजाया गया है। गेंदा, कमल, रजनीगंधा आदि के फूलों का बाजार भी सज गया है। हालांकि फूलों की सर्वाधिक खरीदारी रविवार की सुबह में होगी।
